रीवाः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मानीटर ने किया विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण
रीवा, 30 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मानीटर बालकृष्ण गोयल ने अपने रीवा जिले के दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को भी विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय एवं गीतांजलि विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को दी जानी वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
स्पेशल मानीटर गोयल ने उत्कृष्ट विद्यालय के भ्रमण के दौरान विद्यालय में उपलब्ध प्राथमिक चिकित्सा किट का निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ न पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने विद्यालय में पीने की पानी तथा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।
स्पेशल मानीटर ने विद्यालयों में बच्चों को गुडटच, बैडटच के विषय में समझाइश देने की बात कही। उन्होंने पाक्सों एक्ट, जेजे एक्ट, लैंगिग उत्पीड़न, बालश्रम, भिक्षावृत्ति आदि विषय में जनचेतना लाने व जागरूक किये जाने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।