अनूपपुर: जिला जेल मे विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 306 बंदियों का किया गया स्वास्थ परीक्षण

अनूपपुर: जिला जेल मे विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 306 बंदियों का किया गया स्वास्थ परीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: जिला जेल मे विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 306 बंदियों का किया गया स्वास्थ परीक्षण


अनूपपुर: जिला जेल मे विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 306 बंदियों का किया गया स्वास्थ परीक्षण


अनूपपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिला जेल अनूपपुर में रविवार को बंदियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम ने 306 बंदियों के साथ-साथ दो बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान जिला एवं अपर न्यायाधीश नरेंद्र पटेल ,न्यायिक मजिस्ट्रेट पारुल जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह, जेल अधीक्षक इन्द्रदेव तिवारी, पैनल अधिवक्ता रेणु सोनी एवं चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल संत दास नापित, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल शाबिर अली एवं आर.के सोनी, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल शोभा पटेल, आयुष सोनी एवं विकास शुक्ला उपस्थित रहे।

इस दौरान जिला न्यायाधीश नरेंद्र पटेल ने जिला जेल का निरीक्षण कर बंदियों को चिकित्सकों द्वारा प्रदान किये जा रहे निर्देशों का पालन करने की सलाह दी एवं बीमारी को अपने मन से मिटाने, बंदियों से दवा समय से लें एवं समय से भोजन ग्रहण करने की बात कही। न्यायिक मजिस्ट्रेट पारुल जैन ने महिला वार्ड का निरीक्षण कर महिला बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारियां दी। स्वास्थ्य शिविर के दौरान लगभग 306 बंदियों के साथ-साथ दो बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में जिला चिकित्सालय के डॉ0 साकेत कौशिक, डॉक्टर के.बी. प्रजापति, डॉ. गुरु प्रसाद, डॉ. प्रदीप कोरी एवं डॉक्टर अनीता सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों का एवं पैरालेगल वालंटियर भाईलाल पटेल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story