इंदौरः गणित की कठिन अवधारणाओं को बच्चों को आसानी से समझाने के लिए विशेष प्रयास

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः गणित की कठिन अवधारणाओं को बच्चों को आसानी से समझाने के लिए विशेष प्रयास


- कलेक्टर ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण हेतु प्रश्न बैंक का विमोचन किया

इन्दौर, 25 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा बुधवार को प्रश्न बैंक पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि जिला शिक्षा केन्द्र के द्वारा विद्यार्थियों के लाभ के लिए कठिन अवधारणाओं को सीखने के प्रतिफलों पर आधारित प्रश्न बैंक का निर्माण इंदौर ग्रामीण के विकासखण्ड स्रोत समन्वयक हरिओम वैष्णव के मार्गदर्शन, विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक शिल्पी मेहरोत्रा शिवान के निर्देशन एवं सहयोग से किया गया है। प्रश्न बैंक में विज्ञान, गणित की कठिन अवधारणाओं को बच्चों को आसानी से समझाने के लिए विशेष प्रयास किया गया है। प्रश्न बैंक को समस्त विद्यालयों में भेजा जाएगा।

प्रश्न बैंक विमोचन अवसर पर इंदौर जिला परियोजना समन्वयक शीला मेरावी, जिला अकादमिक समन्वयक विवेक शर्मा, इंदौर ग्रामीण विकासखंड समन्वयक हरिओम वैष्णव, शहरी-2 के राजेन्द्र तंवर, प्रश्न बैंक निर्माण की निर्देशक शिल्पी मेहरोत्रा शिवान एवं एनएएस प्रभारी जितेंद्र राठौड़ उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story