ग्वालियरः अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ विशेष मुहिम जारी
- पलायछा ग्राम के समीप से जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त
ग्वालियर, 7 अप्रैल (हि.स.)। जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ जिला प्रशासन की विशेष मुहिम जारी है। इस कड़ी में रविवार को भितरवार तहसील के ग्राम पलायछा के समीप रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन में लिप्त एक जेसीबी मशीन व एक ट्रेक्टर जिला प्रशासन की टीम द्वारा जब्त किए गए हैं।
भितरवार के अनुविभागीय दण्डाधिकारी डीएन सिंह ने बताया कि पलायछा के समीप रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुँची। टीम ने जेसीबी व ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर बेलगढ़ा पुलिस थाने में पहुँचाया। इस कार्रवाई को तहसीलदार धीरज सिंह परिहार व नायब तहसीलदार राकेश कुमार सहित राजस्व व पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अंजाम दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।