मप्र विस चुनावः इंदौर जिले में मतदान दलों को सामग्री वितरित की विशेष व्यवस्था

मप्र विस चुनावः इंदौर जिले में मतदान दलों को सामग्री वितरित की विशेष व्यवस्था
WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः इंदौर जिले में मतदान दलों को सामग्री वितरित की विशेष व्यवस्था


- सभी मतदान दलों को टेबल-कुर्सियों पर बैठाकर की जाएगी सामग्री वितरित

इंदौर, 14 नवंबर (हि.स.)। जिले में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये व्यापक तैयारियां चल रही हैं। तैयारियां लगभग अंतिम दौर में है। जिले की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिये मतदान दलों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और मतदान सामग्रियां 16 नवम्बर को सुबह से नेहरू स्टेडियम से वितरित की जाएंगी। इस बार मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिये नेहरू स्टेडियम में विशाल डोम तैयार किया गया है। इस डोम के नीचे मतदान केन्द्रवार टेबल लगाई गई हैं। इन टेबलों पर चार-चार कुर्सियां लगाकर मतदान दलों को बैठाकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और मतदान सामग्री वितरित की जाएगी। यह व्यवस्था कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में की जा रही है।

सामग्री वितरण के नोडल अधिकारी और नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि नेहरू स्टेडियम में टेबल-कुर्सियों की व्यवस्था विधानसभा क्षेत्रवार रखी गई है। जिले में सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के कुल 2561 मतदान केन्द्रों के लिये टेबल कुर्सियां रहेंगी। हर विधानसभा क्षेत्र को पहचान के लिये अलग-अलग कलर दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिये टेबल-कुर्सियों की 170 खिड़की (कतारे) बनाई गई है। यह खिड़की (कतारे) सेक्टर और मतदान केन्द्रवार रहेंगी। एक खिड़की में अधिकतम 20 मतदान केन्द्र रखे गये है। विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में 18, इंदौर-1 में 22, इंदौर-2 में 18, इंदौर-3 में 13, इंदौर-4 में 14, इंदौर-5 में 26, महू में 17, राऊ में 21 और सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भी 21 खिड़की (कतारे) रहेंगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों के प्रवेश और निकासी के लिये विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग द्वार बनाए गये है। गेट नम्बर-1 राऊ और महू विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के लिये रहेगा। इसी तरह गेट नम्बर-2 इंदौर-1 और इंदौर-5, गेट नम्बर-6 इंदौर-3 और इंदौर-4, गेट नम्बर-7 इंदौर-2, सांवेर और देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के लिये बनाया गया है।

मतदान दलों को जिस टेबल से सामग्री दी जायेगी उसी टेबल पर मतदान के पश्चात सामग्री प्राप्त की जायेगी। मतदान सामग्री वितरित और प्राप्ति के लिये 170 दल बनाए गये है। एक दल में चार कर्मचारी और पांच सहायक रखे गये है। इस तरह एक दल में नौ कर्मी रहेंगे। सामग्री वितरण और प्राप्ति के लिये गठित दलों को रवीन्द्र नाट्य गृह में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आज इन दलों को व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।

कलेक्टर ने स्टेडियम पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण की तैयारियों की समीक्षा की

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने मंगलवार को स्टेडियम पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सामग्री वितरण के लिये ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे की मतदान दलों को बगैर असुविधा के सहजता के साथ समय पर मतदान सामग्री वितरित हो जाये। ऐसी ही व्यवस्था सामग्री प्राप्ति के लिये भी रखी जाये।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सामग्री वितरण स्थल नेहरू स्टेडियम में मतदान दलों के प्रवेश, उनकी वाहन व्यवस्था, उनकी बैठक व्यवस्था, सामग्री वितरण के लिये बनाये गये काउंटर आदि की व्यवस्थाएं देखी। सामग्री परिवहन के लिये बेटरी चलित वाहनों की व्यवस्था आदि को देखा। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 15 नवम्बर को सुबह 10 बजे स्टेडियम पहुंचे। वे सामग्री वितरण व्यवस्था का पूर्वाभ्यास भी करें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह तथा सामग्री वितरण के नोडल अधिकारी तथा अपर आयुक्त नगर निगम अभिलाष मिश्रा भी मौजूद थे।

मतदान 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक, मतदान के पहले होगा मॉकपोल

आगामी 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेन्ट की उपस्थिति में होगी।

यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेन्ट 5:30 बजे मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किये जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपेट को वीवीपेट कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story