भोपाल: राजधानी पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधायकों को देंगे टिप्स

भोपाल: राजधानी पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधायकों को देंगे टिप्स
WhatsApp Channel Join Now
भोपाल: राजधानी पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधायकों को देंगे टिप्स


भोपाल, 9 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार सुबह भोपाल पहुंचे। वे यहां नव निर्वाचित विधायकों को आदर्श विधायक बनने के लिए टिप्स देंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भोपाल पहुंचने पर प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग ने उन्हें रेलवे स्टेशन पर रिसीव किया। बिरला मप्र विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं। नवनिर्वाचित विधायकों के लिए विधानसभा के मानसरोवर सभागार में दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष विधायकों को संसदीय शिष्टाचार और आचरण की सीख देते हुए आदर्श विधायक बनने के गुर सिखाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story