मंदसौर: आधी रात को एसपी पहुंचे अचानक नारायणगढ थाने पर, पुलिसकर्मी मिले नदारद
मंदसौर, 29 मई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने मंगलवार की देर रात को रात्रि गश्त करते हुए थाना नारायणगढ़ एवं चौकी झारड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। आधी रात को अचानक थाने पर पहुंचे एसपी को देखकर थाने पर मौजूद पुलिस कर्मी हक्के बक्के रह गये। इस दौरान एसपी ने नारायणगढ़ थाने पर रात्रि गणना के दौरान नदारद रहे कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्यवाही भी प्रस्तावित की।
थाना नारायणगढ़ एवम चौकी झारड़ा के रिकॉर्ड, रजिस्टर इत्यादि चेक करते सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी मौके पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी को दिए गए। इसके पश्चात थाना नारायणगढ़ पर समस्त कर्मचारियों की गणना ली गई एवम गणना के दौरान नदारद रहे संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
वहीं 28-29 मई की दरमियानी रात्रि पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजनिया द्वारा रात्रि में लगे गश्त पार्टी का औचक निरीक्षण किया जिसमे थाना शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गश्त कर रहे पार्टी का औचक निरीक्षण करते चेक किया गया एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।