मप्रः मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पदस्थ एसपी अजय पांडेय को हटाया, समीर यादव को मिला जिम्मा

मप्रः मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पदस्थ एसपी अजय पांडेय को हटाया, समीर यादव को मिला जिम्मा
WhatsApp Channel Join Now


मप्रः मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पदस्थ एसपी अजय पांडेय को हटाया, समीर यादव को मिला जिम्मा


भोपाल, 9 जनवरी (हि.स.)। राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीए,) के चार अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थपना की है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा मंगलवार देर रात आदेश जारी किए गए। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पदस्थ आईपीएस अधिकारी और पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय को राज्य शासन ने हटा दिया है। उनके स्थान पर विदिशा में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, अजय पांडेय को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा से हटाकर सेनानी 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल पदस्थ किया गया है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता पुलिस मुख्यालय आदर्श कटियार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पुलिस मुख्यालय बनाया गया है, जबकि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स, पुलिस मुख्यालय भोपाल जयदीप प्रसाद को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता पुलिस मुख्यालय बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story