अमृत योजना में बन रहे अनूपपुर स्टेशन का रेलवे महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने किया निरीक्षण

अमृत योजना में बन रहे अनूपपुर स्टेशन का रेलवे महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
अमृत योजना में बन रहे अनूपपुर स्टेशन का रेलवे महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने किया निरीक्षण


अनूपपुर, 15 जून (हि.स.)। दक्षिण पूर्व मध्य रेल की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने शनिवार को बिलासपुर-कटनी रेल खंड में रेल विकास कार्यों संरक्षा सम्बन्धी कार्यों, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने खोडरी-खोंगसरा घाट सेक्शन का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा व संरक्षा का जायजा लिया। उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, मण्डल रेल प्रबंधक बिलासपुर सहित मण्डल के अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहें।

अनूपपुर स्टेशन में महाप्रबंधक द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल विकास कार्यों का जायजा लिया तथा कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पुनर्विकास कार्यों के मॉडल एवं ले-आउट प्लान का अवलोकन भी किया। रेल संरक्षा से जुड़े उपकरणों का भी निरीक्षण किया। महाप्रबंधक द्वारा अधोसरंचना के कार्य के अंतर्गत अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी हेतु चल रहे प्री-एनआई व एनआई कार्य का निरीक्षण के साथ संरक्षा का जायजा लेते हुए कर्मचारियों की हौसला अफजाई की।

महाप्रबंधक ने उमरिया स्टेशन के आगे महानदी में बने रेलवे ब्रिज क्रमांक 196 का विशेष निरीक्षण के दौरान संरक्षा मानकों का अवलोकन कर संरक्षा व सुरक्षा का जायजा ली। इस दौरान भनवारटांक स्टेशन का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत महाप्रबन्धक ने संबंधित अधिकारियों को रेल संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story