राजगढ़ः आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी सहित पुत्र की मौत, पुत्री घायल
राजगढ़, 26 सितम्बर (हि.स.)। खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेहराजपुरा में गुरुवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी और उनके 12 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पुत्री गंभीर रुप से जख्मी हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम मेहराजपुरा निवासी राजू पुत्र मांगीलाल सेन स्वयं के खेत पर परिवार सहित सोयाबीन की फसल एकत्रित कर रहे थे तभी मौसम में अचानक बदलाव आया और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राजू (45) पुत्र मांगीलाल सेन, उसकी 42 वर्षीय पत्नी कृष्णाबाई और 12 वर्षीय पुत्र बृज सेन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पुत्री पिंकी गंभीर रुप से जख्मी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।