मंदसौर: ख्रर्च के लिए रुपये नहीं देने पर बेटे ने पिता की कि हत्या, पुलिस की जांच में खुलासा
मंदसौर, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले की गरोठ थाना पुलिस ने हत्यारे बेटे को 48 घंटे में गिरफ्तार कर गुरुवार को हत्या का खुलासा किया है। मामले के अनुसार, 15 अप्रैल को फरियादी विक्रम सिंह पुत्र गंगाराम सौंधिाया राजपूत उम्र 28 साल निवासी जूनापानी थाना गरोठ ने रिपोर्ट किया कि कुशाल सिंह पुत्र कालुसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 45 साल निवासी जूनापानी की अज्ञात व्यक्तियो ने धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी है तथा शव को जमीन में गाड़ दिया है।
पुलिस के अनुसार, फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गरोठ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस जांच में मृतक कुशाल सिंह के पुत्र कृपाल सिंह उम्र 21 साल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतक पिता कुशाल सिंह आये दिन उसके साथ मारपीट करता था व भेदभाव करता था घर के पूरे रुपये पैसो का हिसाब किताब अपने पास रखता था, खर्चे के लिए रुपय मांगने पर नही देता था व मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर पिता कुशाल सिंह को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने दूर के रिश्ते में मामा गोर्वधन सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी रतनपुरा थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान से बातचीत किया। दोनों ने कुशाल सिंह को जान से मारने की योजना बनाई कृपाल सिंह ने गोवर्धन सिंह से अपने पिता की हत्या करने के लिए ढेड लाख रुपये देने की बात कर के नगद बीस हजार रुपये एडवांस में गोर्वधन सिंह को दिया था।
योजना के मुताबित दिनांक 14-15 अप्रैल की दरमियानी रात गोर्वधन सिंह अपने अन्य साथियो धीरप उर्फ धीरुलाल पुत्र बगदू लाल मेघवाल उम्र 25 साल साल निवासी रतनपुरा तथा रोडू लाल पुत्र फतेराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी रतनपुरा को साथ लेकर ग्राम जूनापानी आया तथा अपने मोबाईल फोन से फोन करके कृपाल सिंह को अपने पास बुलाया बाद चारो गोवर्धन सिंह की मोटरसाईकल से मृतक कुशाल सिंह के खेत पर गये तथा चारों ने मिलकर कुल्हाडी व लकडी से मृतक कुशाल सिंह को मार कर उसकी हत्या कर दी तथा मृतक के शव को मृतक के खेत के पास रोड किनारे खाई में रख कर शव के उपर मिट्टी डाल कर गाड दिया। मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।