भोपालः सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बड़े तालाब में कूदकर की आत्महत्या
भोपाल, 02 जून (हि.स.)। मॉर्निंग वॉक पर निकले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने रविवार सुबह राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्हें सुबह 7 बजे भदभदा स्थित बड़े तालाब के किनारे देखा गया था। कुछ देर टहलने के बाद उन्होंने तालाब में छलांग लगा दी। परिजनों के मुताबिक होम लोन की कुछ किश्ते नहीं चुका पाने की वजह से वे तनाव में थे।
कमला नगर थाने के प्रधान आरक्षक मिलन सिंह ने बताया कि देवेंद्र तोमर (43) चूना भट्टी इलाके में रहते थे। वे एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। एक साल से वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे। वे रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने का कहकर घर से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे देवेंद्र को तालाब किनारे देखा था। वे कुछ देर टहलते रहे फिर अचानक पानी में छलांग लगा दी। नगर निगम के गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया है।
पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों में खुदकुशी के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।