छतरपुर:हरिप्रकाश यादव की पुण्यतिथि पर हुआ सुंदरकांड पाठ
छतरपुर,13 जनवरी (हि.स.)। विधायक ललिता यादव ने अपने पति हरिप्रकाश यादव की नौवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। इस अवसर पर विधायक ललिता यादव, उनके परिजन, भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण महेश्वर काले, मोहल्लावासी, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि हरिप्रकाश यादव का 13 जनवरी 2015 को निधन हो गया था। आज पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रीमती ललिता यादव ने चेतगिरी कॉलोनी स्थित अपने निवास पर स्व हरिप्रकाश यादव के चित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ हुआ और प्रसाद वितरण किया गया। सुंदरकाण्ड पाठ में शामिल श्रद्धालुओं ने हरिप्रकाश यादव को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।