छतरपुर: नेत्र शिविर में 130 मरीजों की जांच, 22 को चित्रकूट में आपरेशन

छतरपुर: नेत्र शिविर में 130 मरीजों की जांच, 22 को चित्रकूट में आपरेशन
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: नेत्र शिविर में 130 मरीजों की जांच, 22 को चित्रकूट में आपरेशन


छतरपुर, 12 मई (हि.स.)। नगर के सिद्धपीठ सरानी दरवाजा बाहर स्थित माँ महालक्ष्मी मंदिर में नगर अग्रवाल समाज द्वारा रविवार को लगाए गए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 130 मरीजों की आंखों की जांच हुई। इनमें से 22 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाए जाने पर उन्हें तत्काल निजी वाहन से चित्रकूट ले जाया गया।

जिला अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि नीरज अग्रवाल एवं पवन अग्रवाल ईशानगर वाले द्वारा मां सोना देवी अग्रवाल एवं पिता रामस्वरूप अग्रवाल (गोपी दाऊ) की स्मृति में आयोजित शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के विशेषज्ञ डॉक्टरों डॉ प्रदीप मिश्रा, ओमकार प्रसाद, रोहित लखेरा, विजय पांडे और मनीष यादव की टीम द्वारा नेत्र रोग से पीड़ित 130 मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया एवं उन्हें चश्मा और दवा भी वितरित की गई।

परीक्षण के उपरांत मोतियाबिंद से पीड़ित 22 मरीजों को चिन्हित कर तत्काल निजी वाहन से ऑपरेशन हेतु चित्रकूट ले जाया गया। मरीजों को चित्रकूट जाने व वापस आने एवं भोजन व ठहरने की व्यवस्था निःशुल्क की गई। इसके साथ ही शिविर में खिचड़ी प्रसाद और भोजन की व्यवस्था रही। इस अवसर पर सहयोगी परिवार से नीरज, पवन, ज्योति अग्रवाल ने अपने हाथों से मरीजों को भोजन कराया।

नेत्र शिविर में हरिप्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम् शानू, सौरभ सनी, जतिन, अभिषेक, शिवम् छोटू, आनंद गोलू, संतोष खैरी, एड. मुकेश, अनिल बंटी, गणेश लल्ला एवं समाजजन ने उपस्थित रह कर मरीजों का सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story