छतरपुर:अग्रवाल समाज ने धूमधाम से किया कुशवाहा समाज की बेटी रोशनी का विवाह

छतरपुर:अग्रवाल समाज ने धूमधाम से किया कुशवाहा समाज की बेटी रोशनी का विवाह
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:अग्रवाल समाज ने धूमधाम से किया कुशवाहा समाज की बेटी रोशनी का विवाह


छतरपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। आर्थिक रूप से कमजोर कुशवाहा परिवार की एक बेटी का विवाह अग्रवाल समाज ने बुधवार को सरानी दरवाजा बाहर स्थित माता महालक्ष्मी मंदिर में धूमधाम से संपन्न कराया।

जिला अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि बगराजन मंदिर के पास रहने वाले नन्ही बाई भगवानदास कुशवाहा की पुत्री रोशनी का विवाह लोधी कुईया, छतरपुर निवासी बाबूलाल कुशवाहा के पुत्र नीतेश के साथ अग्रवाल समाज के सहयोग से पूरी गरिमा के साथ वैदिक रीति रिवाज से संपन्न कराया गया। बेटी रोशनी के विवाह के लिए समाजसेवियों द्वारा एक लाख 22 हजार 50 रुपए की सहयोग राशि दी गई। इसके साथ ही अन्य समाजसेवियों ने भी बेटी को नई गृहस्थी बसाने के लिए बड़ी संख्या में उपहार भेंट किए। नगर अग्रवाल समाज तथा अग्रसेन सेवाश्रम ट्रस्ट द्वारा प्राप्त सहयोग राशि से बेटी के लिए आवश्यक उपहार की व्यवस्था की गई।

बेटी रोशनी के विवाह हेतु आर्थिक रूप से उपहार देकर सहयोग करने के साथ ही अनेक समाजसेवी उसका मनोबल बढ़ाने के लिए स्वयं विवाह समारोह के साक्षी बने और वर वधु को सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया।

समाजसेवियों ने दिये उपहार

बेटी रोशनी की शादी में उपहार के तौर पर समाजसेवियों ने सोने की नाक की कील, चांदी के दो बिछिया, बेंटेक्स ज्वेलरी का पूरा सेट, गद्दा, कंबल 4, बेडसीट 3, चादर 2, तकिया मय कवर 2, कालीन, शॉल 2, बड़ी टावेल, साड़ी 16, डिनर सेट 2, क्रॉकरी सेट 1, कुकर 5 लीटर, पानदान 2, किचन पॉट, डिब्बा सेट, स्टील डिब्बा, गिलास, बोतल सेट, कप सेट, कैसरोल, कैम्पर 10 लीटर, फर्राटा पंखा, ब्रीफकेस 20 इंची, दीवाल घड़ी 2, पर्स, गिफ्ट पैक 6, सौंदर्य सामग्री सहित मेकअप बॉक्स, मेकअप किट, चूड़ी, बिंदी, भगवान की तस्वीर, लक्ष्मीजी की तस्वीर आदि भेंट की।

सहयोग राशि से खरीदे उपहार

समाज द्वारा जुटाई गई सहयोग राशि से पलंग बॉक्स, ड्रेसिंग टेबल, अलमारी, कूलर, एलईडी टीवी, सिलाई मशीन, चार कुर्सी, टेबिल एक, ट्रॉली बैग, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, स्टील बर्तन सेट 123 नग, प्लास्टिक बर्तन डिब्बा आदि 80 नग, दीवार घड़ी, रामायण, रहल, दाल, चावल 10 किग्रा, आटा 25 किग्रा, पापड़, बड़ी, चप्पल लेडीज, पेटीकोट 4, रूमाल 4, मोजा 4 जोड़ी, सफारी सूट कपड़ा आदि विदाई में भेंट किया गया।

इनकी रही उपस्थिति

बेटी रोशनी के भावी जीवन में रोशनी बिखेरने के लिए अग्रसेन सेवाश्रम के संरक्षक हरि प्रकाश अग्रवाल, अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष प्रभात सर्राफ, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, अग्रसेन सेवाश्रम के व्यवस्थापक संतोष खैरी, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अग्रसेन महिला विकास समिति की अध्यक्ष सोनम अग्रवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम सानू, अग्रवाल महासभा की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष ज्ञानू अग्रवाल, पारस दुबे डब्बू महराज, गहोई समाज के राजेंद्र नीखरा, रज्जू खरया, राजेश रूसिया, राजेश पिपरसानियां बिल्डर, शरद अग्रवाल, राजू पटवा, सौरभ सन्नी, बंटी, हर्षित टीटू, राजेश अग्रवाल टिंगे सहित बड़ी तादाद में अग्रवाल समाज, कुशवाहा समाज सहित अन्य समाजों के गणमान्य लोग और मातृ शक्ति ने सहभागिता कर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story