छतरपुर: टीकमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी के लिए मुख्यमंत्री ने किया रोड शो

छतरपुर: टीकमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी के लिए मुख्यमंत्री ने किया रोड शो
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: टीकमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी के लिए मुख्यमंत्री ने किया रोड शो


छतरपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले टीकमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक के समर्थन में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रोड शो किया। रोड शो के माध्यम से उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही डॉ. खटीक के लिए वोट मांगे।

शहर के छत्रसाल चौराहे से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड शो प्रारंभ हुआ। मुख्य मार्गों से जाने के दौरान सीएम डॉ. यादव ने लोगों से अपील की कि वे आने वाली 26 तारीख को भाजपा प्रत्याशी डॉ. वीरेन्द्र खटीक के पक्ष में मतदान कर राष्ट्र को मजबूत करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा। कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को पाकर बेहद उत्साहित रहे। छत्रसाल चौराहे में भाजपा विधायक ललिता यादव ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तो वहीं पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू की ओर से सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश को दुनिया भर में मान दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से सशक्त करना है, एक-एक सीट जिताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से पदान्वित करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story