छतरपुर : छतरपुर के कुलदीप पटेल का आईएएस में चयन

छतरपुर : छतरपुर के कुलदीप पटेल का आईएएस में चयन
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर : छतरपुर के कुलदीप पटेल का आईएएस में चयन


छतरपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले के दूर दराज क्षेत्र में बसे छोटे से गांव राजौरा के बेटे कुलदीप पटेल ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर घर परिवार सहित समूचे जिले का नाम रौशन कर दिया है।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के लवकुशनगर ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पटेल के भतीजे कुलदीप पटेल के पिता राजकुमार पटेल कृषक हैं, जबकि मां मीरा पटेल गृहणी हैं। कुलदीप ने शुरुआती शिक्षा चंदला कस्बे के एक निजी स्कूल इंडियन पब्लिक स्कूल से ग्रहण की। इसके बाद छतरपुर में मारिया माता कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से दर्शन शास्त्र एवं राजनीति शास्त्र विषयों के साथ स्नातक उपाधि प्राप्त की। इसी दौरान उसने कोचिंग में पढ़कर भी अपनी पुख्ता तैयारी की। मंगलवार को घोषित हुए संघ लोक सेवा आयोग के रिजल्ट में कुलदीप ने 181 रैंक के साथ आई ए एस परीक्षा उत्तीर्ण कर शानदार सफलता हासिल की।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी सहित पूरी जिला कार्यकारिणी ने कुलदीप पटेल को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story