छतरपुर: तेज रफ्तार यात्री बस ने पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत

छतरपुर: तेज रफ्तार यात्री बस ने पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: तेज रफ्तार यात्री बस ने पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत


छतरपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस ने बाईक से जा रहे पिता-पुत्र को रौंद दिया। घटना में पुत्र की मौके पर ही मौत गई थी जबकि घायल पिता ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल दोनों शवों को जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मातगुवां थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा का रहने वाला 30 वर्षीय रामगोपाल अहिरवार शुक्रवार को अपने पिता भगवानदास अहिरवार के साथ बाइक से अपने भाई हीरालाल की सगाई के सामान की खरीददारी करने के लिए गुलगंज जा रहा था, तभी मातगुवां के बुंदेला ढाबा के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक यात्री बस ने बाईक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद रामगोपाल बस के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भगवानदास गंभीर रूप से घायल था, जिसे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। चूंकि भगवानदास की हालत भी नाजुक थी, जिस कारण से इलाज के दौरान कुछ ही समय में उसकी भी मौत हो गई। उक्त हृदयविदारक घटना के कारण रामगोपाल का परिवार सदमे में है और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story