छतरपुर: चौराहे पर पड़ी मिली व्यापारी के बेटे की खून से लथपथ लाश
छतरपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। जिले के चंदला नगर में रविवार को एक प्रतिष्ठित व्यापारी के बेटे की खून से लथपथ लाश चौराहे पर पड़ी मिली। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह नगर के सर्किट हाउस चौराहे पर एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी, जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई तो ज्ञात हुआ कि मृतक नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी मोहन अग्रवाल का पुत्र संदीप अग्रवाल है। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों से ऐसे कयास लगाए गए हैं कि रात के वक्त किसी अज्ञात वाहन ने संदीप को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच शुरु की है और जल्द ही खुलासा करने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।