छतरपुर:पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे युवा

छतरपुर:पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे युवा
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे युवा


छतरपुर, 27 मार्च (हि.स.)। युवा शक्ति संगठन के युवा इन दिनों अभियान चला गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखकर पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। संगठन द्वारा गर्मियां शुरू होते ही हर वर्ष यह अभियान चलाया जाता है। उसी क्रम में युवाओं ने बुधवार से विगत वर्ष रखी गई टंकियों की साफ-सफाई कर उन्हें पुन: भरना शुरु किया है।

यह अभियान युवा शक्ति संगठन की छतरपुर इकाई के अलावा महाराजपुर, पनागर, पिपट, गंज सिजारी, अनगौर सहित अन्य नगरों और कस्बों में चलाया जा रहा है। छतरपुर में संगठन के रोहित चौरसिया, अनूप चौरसिया, अस्मिता, कृष्णकांत, लवली, बबली, उमाशंकर प्रजापति, विश्वजीत, हरिओम राजपूत, छोटू प्रजापति, मनीष चौरसिया, शंकर कुशवाहा, सुनील साहू, आकाश कुशवाहा आदि सहयोग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story