छतरपुर: ग्राम गौरैया में लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

छतरपुर: ग्राम गौरैया में लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: ग्राम गौरैया में लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर


छतरपुर, 21 मार्च (हि.स.)। शासकीय कन्या पीजी महाविद्यालय छतरपुर के एनएसएस ईकाई के विशेष शिविर के छठवें दिन गुरुवार को शासकीय प्राइमरी शाला गौरैया में स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें जिला अस्पताल छतरपुर से आए डॉ बद्री पटेल एवं उनकी टीम में भुवनेश्वर पटेल एवं रामलाल पटेल ने कैंप की छात्राओं एवं ग्राम गौरिया की महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बीपी एवं वजन नाप के एनीमिया से ग्रसित महिलाओं की समस्याएं का परीक्षण कर, उसके इलाज के लिए डॉ बद्री पटेल ने दवाइयां लिखकर दी। ग्रामवासी इस पहल से बहुत ज्यादा खुश एवं उत्साहित थे।

बौद्धिक परिचर्चा सत्र में महाविद्यालय के डॉ शिवेंद्र सिंह ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि ज्यादातर महिलाएं एनीमिया की शिकार हो जाती हैं क्योंकि वह संतुलित भोजन नहीं करती एवं अधिक पानी भी नहीं पीती इसलिए सभी को संतुलित एवं पौष्टिक भोजन करना चाहिए। आज शिविर के द्वितीय सत्र में छतरपुर पुलिस विभाग से पधारे एस आई सियाराम चौधरी ने छात्राओं को पुलिस द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाएं एवं उनके अधिकार के लिए बने नियमों के बारे में समझाया। इसी सत्र में महाविद्यालय के डॉ शशिकांत अवस्थी ने छात्राओं को समझाया कि कैसे प्रत्येक कार्य को व्यक्ति की क्षमता एवं योग्यता के आधार पर विभाजित कर पूरी लगन एवं तन्मयता से किया जाना चाहिए। इस बात को उन्होंने पंचतंत्र के मित्र भेद की कहानी के माध्यम से छात्रों को समझाया।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story