छतरपुर:नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को दी गई समझाइश

छतरपुर:नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को दी गई समझाइश
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को दी गई समझाइश


छतरपुर, 19 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात पुलिस द्वारा विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु उपाय एवं यातायात नियम बताए जा रहे हैं, साथ ही 18 वर्ष की उम्र पार कर वैध ड्राइविंग लाइसेंस धारण करने पश्चात ही वाहन चलाने हेतु अपील की जा रही है।

यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत के नेतृत्व में छतरपुर नगर के विभिन्न चैकिंग प्वाइंटों में चैकिंग लगाकर नाबालिग वाहन चालकों को रोका गया और उनके परिजनों को बुलवाकर वाहन सुपुर्द किये गये। परिजनों को समझाइश दी गई की वे अपने नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाएं अन्यथा वाहन स्वामी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही शासन द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत मॉडिफाइड वाहन, दो पहिया में प्रयुक्त ध्वनि विस्तारक साइलेंसर, ध्वनि प्रदूषक, ध्यान भंग करने वाले यंत्रों के वाहनों पर भी सख्त कार्यवाही की जा रही है।

छत्रसाल चेकिंग पॉइंट पर एक दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनों के अवैध मोडिफाइड, ध्वनि प्रदूषक एवं ध्यान भंग करने वाले साइलेंसर मैकेनिकल विशेषज्ञ द्वारा हटवाए गए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story