केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी: मुख्यमंत्री

केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी: मुख्यमंत्री
WhatsApp Channel Join Now
केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी: मुख्यमंत्री


छतरपुर, 11 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में केन-बेतवा एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल जल कलश यात्रा का शुभारंभ, मां नर्मदा के जल को कलश में प्रवाहित कर किया। इसी के साथ कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में छतरपुर जिले में केन बेतवा कलश यात्राएं निकाली गई और भोपाल से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। यह कलश यात्राएं 13 मार्च तक निकाली जाएगी। जिले के राजनगर, बिजावर, नौगांव, छतरपुर, लवकुशनगर व गौरीहार सहित अन्य जगह कलश यात्राएं निकाली गई। कलश यात्राएं परियोजना से लाभान्वित ग्रामों में पहुंचेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे शरीर की रक्त वाहिनियों की तरह नदियां इस धरती को जीवंत रखती हैं। उन्होंने गर्व करते हुए कहा की केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के माध्यम से पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा की नदी जोड़ो परियोजना हर घर जल की कल्पना साकार करेगी। केन-बेतवा एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना के माध्यम से ना केवल पेयजल और सिंचाई की सुविधा मिलेगी बल्कि बिजली का भी भरपूर उत्पादन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story