छतरपुर: जटाशंकर धाम में आज होगा भगवान भोलेनाथ का विवाह
छतरपुर, 7 मार्च (हि.स.)। बिजावर शिवधाम जटाशंकर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर धूमधाम से भगवान भोलेनाथ का विवाह कराया जाएगा। इस आयोजन को श्री जटाशंकर महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। लोकन्यास श्री जटाशंकर धाम के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि आज ग्राम चांदा से दोपहर 12 बजे भगवान शिव की बारात आरंभ होगी, जिसमें घोड़े-बग्घी और कानपुर के नृत्य कलकारों की टीम आकर्षण का केन्द्र होगी। धाम में स्थित बड़े महादेव की मूर्ति के समीप भक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आज जटाशंकर के बस स्टैंड पर नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण भी किया जाएगा। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद रात्रि 9 बजे से प्रयागराज के सुशील दिनकर और रायबरेली की साधना सिंह के बीच जवाबी संकीर्तन मुकाबला होगा। आयोजन के लिए शिवधाम की विशेष साज-सज्जा की गई है, मंदिर को फूलों से सजाया गया है और बड़े महादेव की मूर्ति को भी नया रूप दिया गया है। धाम में नम: शिवाय के दो फोटो प्वाइंट भी तैयार किए गए हैं। न्यास के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार को तहसीलदार अभिनव शर्मा, सीईओ अंजना नागर,सीएमओ संतोष सैनी ने न्यास के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल के साथ शिवधाम का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।