छतरपुर:नेत्र रोगियों का सहारा बन रोशनी प्रदान करना पुण्य का कार्य : राज्य मंत्री

छतरपुर:नेत्र रोगियों का सहारा बन रोशनी प्रदान करना पुण्य का कार्य : राज्य मंत्री
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:नेत्र रोगियों का सहारा बन रोशनी प्रदान करना पुण्य का कार्य : राज्य मंत्री


छतरपुर, 26 फ़रवरी (हि.स.)। पीड़ित मानवता की सेवा हेतु स्वर्गीय पूरनलाल पाटकर की स्मृति में पाटकर परिवार के सहयोग से हनुमान टोरिया मंदिर परिसर पर सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के संयोजन में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं नेत्र शिविर के सहयोगियों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नेत्रदान का संकल्प लिया गया। प्रतिमाह आयोजित होने वाले नेत्र शिविर में मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण मंत्री दिलीप अहिरवार,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व संघचालक भालचंद नातू, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल, लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी, समाजसेवी भगवत शरण अग्रवाल, राष्ट्र सेविका समिति की नातू ताई प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में उपस्थित नेत्र शिविर के सहयोगी रम्मू रावत, हरी असाटी, विवेक असाटी, मुकेश अग्रिहोत्री, बब्बू गुप्ता, देविदीन गोस्वामी, सुनील असाटी, हरिओम सोनी, रमेश सोनी एवं नेत्रदानी परिवारों के परिजन में अन्नी अग्रवाल, भगवत शरण अग्रवाल का राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के द्वारा शाल श्री फल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण मंत्री दिलीप अहिरवार ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि गिरजा पाटकर के द्वारा अपने माता पिता की स्मृति में आयोजित किए शिविर में कई नेत्र रोगियों को इलाज मिला है और यह क्रम चौदह वर्षो से अनवरत जारी है, यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। ज़रूरतमंद नेत्र रोगियों का सहारा बन बहुत पुण्य का कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में नेत्रदान का संकल्प लेने वाले नेत्रदानियों का पंजीयन भी किया गया एवं उनको सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय से आये संस्था के एचआर डॉक्टर भीष्म शुक्ला एवं देवेंद्र सिंह के द्वारा नेत्रदान संकल्प कार्ड बनाए गए। इस कार्यक्रम के उपरांत यह नेत्र शिविर प्रारंभ किया गया, जिसमें सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय से आए डॉ अरविंद मिश्रा एवं प्रदीप मिश्रा के द्वारा 550 मरीजों के पंजीयन किये गये और 160 मरीजों को मोतियाबिंद हेतु चिन्हित कर चित्रकूट भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story