छतरपुर: घर में आग लगने के बाद ब्लास्ट हुआ गैस सिलेंडर
छतरपुर, 24 फ़रवरी (हि.स.)। ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम बिहटा में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब एक अहिरवार परिवार के घर में पहले आग लगी और बाद में घर के अंदर रखा गैस का सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। घटना में घर के सदस्य तो बाल-बाल बच गए हैं लेकिन उनका घर पूरी तरह से तहस-नहस हो गया है। चूंकि ब्लास्ट के बाद आग पूरे घर में फैल गई थी, जिसके चलते परिवार को बड़ी क्षति हुई है।
ग्राम बिहटा के सरपंच प्रतिनिधि द्वारका प्रसाद यादव ने बताया कि गांव के बालकिशन अहिरवार के मकान में आग लग गई थी। घर के सदस्य आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। साथ ही ईशानगर पुलिस को सूचना दी गई थी। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया था और इसी बीच घर के अंदर रखा गैस का सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस धमाके के बाद पूरा गांव सहम गया। वहीं ब्लास्ट के बाद आग पूरे घर में फैल गई। करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर में रखा सामान, जेवरात और दस्तावेज जलकर खाक हो गए। बताया गया है जिस परिवार के साथ यह हादसा हुआ है उस परिवार की बेटी का विवाह होने वाला था और बेटी की शादी के लिये जोड़कर रखा गया सामान, पैसे आदि आग में नष्ट हो गए हैं। उक्त हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है। सरपंच प्रतिनिधि ने शासन से मदद दिलाने का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।