छतरपुर:सडक हादसे में चार घायल,उपचार जारी

छतरपुर:सडक हादसे में चार घायल,उपचार जारी
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:सडक हादसे में चार घायल,उपचार जारी


छतरपुर:सडक हादसे में चार घायल,उपचार जारी


छतरपुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। बमीठा थाना क्षेत्र से फलदान कार्यक्रम में शामिल होने के बाद तीन युवक अपनी बाईक से वापिस घर जा रहे थे तभी फोरलेन पर गलत साईड से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उनकी भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाईक पर सवार तीनों युवक घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम पहरा का रहने वाला भागीरथ पुत्र नंदलाल अहिरवार उम्र 24 वर्ष अपने साथी ललित पुत्र बिंदा अहिरवार उम्र 19 वर्ष और नीरज अहिरवार उम्र 18 वर्ष के साथ सोमवार की शाम फलदान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम गौरगांय आया हुआ था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब उक्त तीनों युवक अपने गांव वापिस जा रहे थे तभी फोरलेन पर ग्राम कदारी के पास सामने से गलत साईड पर तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में भागीरथ, ललित और नीरज तीनों घायल हो गए थे। राहगीरों ने एनएचएआई की एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल नीरज की हालत गंभीर बताई गई है।

वहीं एक अन्य घटना में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कतरवारा का रहने वाला 23 वर्षीय राममिलन पुत्र छन्नू लाल विश्वकर्मा बीते रोज किसी काम से छतरपुर आया था। काम खत्म होने के बाद जब वह वापिस घर जा रहा था तभी सागर रोड पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाईक ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद टक्कर मारने वाला बाईक चालक मौके से भाग गया। काफी देर तक राममिलन घटना स्थल पर ही खून से लथपथ पड़ा रहा। बाद में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर राममिलन को जिला अस्पताल पहुंचाया। उसके सिर में गंभीर चोट होने के साथ-साथ हाथ-पैर में चोटें आई हैं। जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में राममिलन का इलाज किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story