छतरपुर: बूंदाबांदी से फिर गिरा पारा बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

छतरपुर: बूंदाबांदी से फिर गिरा पारा बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: बूंदाबांदी से फिर गिरा पारा बारिश और ओलावृष्टि की संभावना


छतरपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। शहर में पिछले करीब एक सप्ताह से जिले का मौसम सामान्य था तथा लोग राहत महसूस कर रहे थे लेकिन रविवार की सुबह से आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया। दोपहर बाद जिला मुख्यालय पर हल्की बूंदाबादी भी हुई, जिसके बाद वातावरण सर्द हो गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जिले का तापमान एक बार फिर नीचे जा सकता है तथा इसके साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक छतरपुर सहित पड़ोसी जिले निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना में भी हल्की बूंदाबांदी और 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। मौसम में अचानक हुए इस परिवर्तन की वजह पश्चिमी विक्षोभ बताया गया है। विभाग के मुताबिक आज यानि कि 5 फरवरी को सागर संभाग के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है, और इस दौरान बादल भी छाए रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद रात के तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story