छतरपुर:पानी में तैरती मिली युवक की लाश
छतरपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। जिले के लवकुशनगर अनुविभाग के हिनौता थाना क्षेत्र अंतर्गत निकली केन नदी में एक युवक की पानी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है।
मृतक नत्थू केवट पिता कृपाल केवट ग्राम मढ़ईयन के भाई जग प्रसाद केवट ने बताया कि दोपहर के समय उसका भाई नहाने के लिए केन नदी गया था। तभी उसको मिर्गी का दौरा आ गया और वह पानी में गिर पड़ा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब शव को पानी में तैरता हुआ देखा तो पूरे मामले की जानकारी हिनौता पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए चंदला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पदस्थ डॉक्टर द्वारा शव का पीएम करने के बाद शव परिजनों के सपुर्द किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।