छतरपुर:एक वर्ष उपरांत मानस पाठ की पूर्णाहुति

छतरपुर:एक वर्ष उपरांत मानस पाठ की पूर्णाहुति
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:एक वर्ष उपरांत मानस पाठ की पूर्णाहुति


छतरपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल हनुमान टौरिया मंदिर में पिछले करीब चार दशकों से लगातार श्रीरामचरितमानस की पांच चौपाई से प्रतिदिन हवन-यज्ञ किया जा रहा है। जिसकी पूर्णाहुति बुधवार को की गई।

पिछले वर्ष अप्रैल में मानस पाठ आरंभ हुआ था।जिसकी पूर्णाहुति 22 जनवरी को होने वाली थी। लेकिन अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के कारण उसे आगे बढ़ा दिया गया था। बुधवार को हुई पूर्णाहुति के बाद अब गुरुवार 25 जनवरी से पुनः मानस पाठ की चार चौपाइयों से हवन-यज्ञ आरंभ हो जाएगा।

इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी राजेन्द्र पाठक (राजू महाराज) को शाल श्रीफल भेंट कर मुख्य यजमान सुरेन्द्र टिकरिया सहित सभी भक्तों ने सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। यह हवन-यज्ञ प्रतिदिन सुबह 9 बजे से आरंभ होता है। इसमें कोई भी इच्छुक श्रृद्धालु भाग ले सकते हैं। अधिकतम आरती सहित 40 मिनट का समय दान करना पड़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story