छतरपुर:नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती पर हुआ पूर्व छात्रों का मिलन
छतरपुर, 23 जनवरी (हि.स.)।नगर में संचालित सरस्वती शिशु हाई स्कूल में मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई। साथ ही पूर्व छात्र मिलन समारोह भी आयोजित किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष ने कहा कि नेता जी ने अपना सांसरिक जीवन को त्याग कर पूरा जीवन भारत माता के लिए समर्पित कर दिया था। ऐसे क्रांतिकारी का सारा जीवन ही प्रेरणा से भरा हुआ है जिसे हम सब को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। प्राचार्य हरिराम तिवारी विभाग समन्यवक छतरपुर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती कार्यक्रम के उद्देश्य को रखते हुए कहा कि नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का गठन कर अंग्रजों को भारत छोडऩे पर मजबूर किया था।
विद्यालय के मयंक देवडिय़ा कार्यक्रम अध्यक्ष ने भी नेताजी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही कहा कि पूर्व छात्रों को हर संभव मदद संस्था की करनी चाहिए। इस अवसर पर सीताराम असाटी व्यवस्थापक विद्यायल, निशा राजा बुंदेला नगर परिषद अध्यक्ष, डॉ वैभव अग्रवाल, मनोज यादव, नितिन चौधरी, सन्दीप फौजदार, प्रमोद जैन, सन्दीप पीली, अंशुल पाठक, हर्षिल अग्रवाल, पंकज बाजपेई सहित अन्य पूर्व छात्रों ने अपने अपने अनुभव अध्यनरत छात्र छात्राओं से साझा किये। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सतपाल यादव ने किया जबकि आभार प्रमोद जैन के द्वारा व्यक्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।