छतरपुर:समस्याओं का समाधान कराने सड़क पर उतरे मछुआरे, दिया ज्ञापन

छतरपुर:समस्याओं का समाधान कराने सड़क पर उतरे मछुआरे, दिया ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:समस्याओं का समाधान कराने सड़क पर उतरे मछुआरे, दिया ज्ञापन


छतरपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जिले भर के मछुआरों ने रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं का ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की है। इसके साथ ही मछुआरों ने आरोप लगाया है कि वे विभागीय अधिकारियों तथा ठेकेदारों से प्रताडि़त हैं।

रैकवार समाज के जिलाध्यक्ष दिलीप रैकवार ने बताया कि कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में हाट-बाजार और दुकानों के लिये लाइसेंस जारी किए जाने, मत्स्य विक्रय हेतु बैठने के लिये बाजारों और दुकानों में स्थायी व्यवस्था किए जाने, मांझी समाज की महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने, तालाबों को दबंगों के अतिक्रमण से मुक्त कराने, ठेकेदारों को समिति का विक्रय करने वाले अध्यक्षों पर कार्यवाही किए जाने सहित कुल 10 मांगें शामिल हैं, जिनका शीघ्र निराकरण कराने की मांग की गई है। ज्ञापन में यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि माँगों का शीघ्र निराकरण नही हुआ तो मछुआरे भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story