छतरपुर: पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने किया 68 वें मेला वीक का समापन
छतरपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। नौगांव नगर पालिका द्वारा संचालित मेला वीक का समापन समारोह शनिवार को पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भंवर राजा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगियों को पुरुस्कार भी बांटे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, अंजुल सक्सेना, जीतेंद्र यादव, सी एम ओ नीतू सिंह, आलोक जैसवाल, भारती साहू, श्याम सुंदर अरजरिया, कुलदीप यादव, अमित तिवारी, के एल अहिरवार आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों और नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने कहा कि मेला वीक को अधिक से अधिक अच्छा बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने मेले में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में एस डी ओ पी चंचलेस मरकाम एवम टी आई सतीश सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश पाठक ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।