छतरपुर: बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेन चलाने की मांग
छतरपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। बुंदेलखण्ड के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो एवं बागेश्वंर धाम देश में ही नहीं विश्व में अपनी ख्याती से विश्व विख्यात हैं। यही कारण है कि बागेश्वर धाम में दर्शन के लिए लाखों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, किन्तु आवागमन के पर्याप्त साधन न होने के कारण जो विकास क्षेत्र का होना चाहिए था सम्भव नहीं हो सका। इस संबंध में कुछ सुक्षाव सरकार पर बिना कोई आर्थिक बोझ डाले काशी राम सोनी सेवा निवृत बैंक मेनेजर ने दिए हैं।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04143 खजुराहो से कानपुर के बीच चलती हैं इसी गाड़ी को अगर छतरपुर तक बढ़ा दिया जाए। तो कानपुर से बागेश्वंर धाम एवं छतरपुर के बीच सीधी सुविधा यात्रियों को होगी फिलहाल यह रेलगाड़ी रात्रि में खजुराहो स्टेशन पर खड़ी रहती हैं । इसी तरह गाड़ी संख्या 19666 खजुराहो एक्सप्रेस जो खजुराहो से उदयपुर के बीच चलती हैं जिसे छतरपुर तक बढ़ा जाय तो उदयपुर से बागेश्वंर धाम एवं छतरपुर के बीच सीधी सुविधा यात्रियों को होगी यह रेलगाड़ी भी रात्रि में खजुराहो स्टेशन पर खड़ी रहती हैं या यह गाड़ी जो वाया हरपालपुर-महोबा- झांसी के रास्ते चलती हैं इसे सप्ता्ह में तीन दिन वाया छतरपुर- टीकमगढ़- ललितपुर - झांसी के रास्ते चलाया जा सकता हैं। गाड़ी संख्या 12448 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति जो हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर के बीच वाया झांसी, हरपालपुर- महोबा के रास्ते् चलती हैं इसे सप्ता्ह में तीन दिन वाया झांसी ललितपुर टीकमगढ़ छतरपुर खजुराहो - महोबा के रास्ते) चलाया जा सकता हैं ।
काशी राम सोनी सेवा निवृत बैंक मेनेजर ने ज्ञापन लेख किया है कि गाड़ी संख्या 12190 महाकौशल एक्सप्रेस जो हजरतनिजामुद्दीन से जबलपुर वाया- झांसी- हरपालपुर-महोबा के रास्ते चलती हैं इसे सप्ताह में तीन दिन वाया झांसी ललितपुर,टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, महोबा के रास्ते चलाने की मांग की है। उन्होंने गाड़ी संख्या 11107 बुन्देल खण्ड एक्सप्रेस जो ग्वालियर से बनारस वाया झांसी-हरपालपुर- महोबा के रास्ते चलती हैं इसे सप्ताह में तीन दिन वाया झांसी-ललितपुर टीकमगढ़ छतरपुर खजुराहो - महोबा के रास्ते चलाने की मांग केन्द्रीय रेल मंत्री से की है।
इसके अलावा तुलसी एक्स प्रेस -22129 जो अयोध्या केन्ट से लोक मान्य तिलक टर्मिनल (मुम्बई ) वाया महोबा, हरपालपुर, झांसी के रास्ते लोक मान्य तिलक टर्मिनल (मुम्बई) जाती हैं यदि सप्ताह में तीन दिन ही वाया महोबा, खजुराहो, छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर के रास्ते चले तो बडी संख्या में यात्री लाभांवित होंगे।
इसी तरह वन्दे भारत ट्रेन जो भोपाल से इन्दौर के बीच संचालित है इसी ट्रेन को खजुराहो तक बढ़ाए जाने की मांग की है। बागेश्वर धाम जो भारत वर्ष ही नहीं विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बन चुका हैं। मंगलवार, शनिवार के दिन लाखों की तादाद में तीर्थ यात्री देश,विदेश के हर कोने से बागेश्वर धाम आते हैं । इतनी अधिक भीड़ रहती लाखो की संख्या में यात्री आने से मंगलवार शनिवार जो ट्रनें चलती है ट्रेन में चढ़ने उतर ने में भारी परेशानी यात्रियो को होती है, ट्रेन के डिब्बो में क्षमता से 5-8 गुना यात्री सफर करते है जिससे सामान्य यात्रियो को यात्रा करना मुश्किल होता ।
कई छात्र जो परीक्षा के पेपर देने भोपाल -इंदौर जाते ट्रेन में जगह न मिलने से पेपर ही छूट जाता यदि सप्ताह में तीन दिन ही वाया महोबा ,खजुराहो, छतरपुर,ललितपुर होकर ट्रेन चलनें से बागेश्वर धाम छतरपुर आने जाने वालों यात्रियों को भारी सुविधा होगी रेल विभाग को आर्थिक लाभ होगा तथा विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो एवं धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम आने वाले देशी- विदेशी पर्यटकों को भी सुविधा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।