छतरपुर: सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे बागेश्वर धाम
छतरपुर, 7 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग गुरुवार को जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां जगह-जगह कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
जिला मुख्यालय के आकाशवाणी तिराहे पर जिला सहकारी बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों ने ढोल-नगाड़ों के शोर के बीच उन्हें पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके अतिरिक्त शहर के अन्य कई स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सभी के स्वागत को स्वीकार करते हुए सहकारिता मंत्री अपने निजी वाहन से बागेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में माथा टेकने के उपरांत यहां चल रहे महोत्सव में सहभागिता की।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।