राजगढ़ः करंट की चपेट में आने से बंदर की मौत, मुक्तिधाम तक निकाली शवयात्रा

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः करंट की चपेट में आने से बंदर की मौत, मुक्तिधाम तक निकाली शवयात्रा


राजगढ़, 30 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में मंगलवार को राजगढ़ रोड़ स्थित गुरुद्वारा के सामने 11 केव्ही.लाइन की चपेट में आने से बंदर की मौत हो गई। स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने बंदर को भगवान श्री हनुमान का स्वरुप मानते हुए शवयात्रा निकाली, जो राजगढ़ रोड़ से शुरु होकर मुक्तिधाम पहुंची, जहां अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार राजगढ़ रोड़ स्थित गुरुद्वारा के सामने खंभा पर चढ़ते समय बंदर अचानक विद्युत तार के संपर्क में आ गया, जिससे तेज करंट लगा, स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज करंट और उंचाई होने के कारण वह सफल नही हो सके। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में नागरिक मौके पर एकत्रित हो गए। स्थानीय नागरिक और समाजसेवियों ने बंदर को भगवान श्री हनुमान का स्वरुप मानते हुए पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने का निर्णय लिया। इसके बाद बंदर पर पुष्पमाला चढ़ाकर एक भव्य शवयात्रा निकाली गई, जो राजगढ़ रोड़ स्थित गुरुद्वारा से शुरु होकर ब्यावरा के मुक्तिधाम पहुंची। यात्रा के दौरान राम नाम सत्य है और जय बजरंगबली के जयघोष गूंजते रहे। मुक्तिधाम पहुंचने पर विधिवत हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार बंदर का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर नागरिक और श्रद्वालुओं ने सामूहिक रुप से रामधुन का जाप किया और बंदर को भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story