मप्रः सर्पदंश रोकथाम एवं नियत्रंण कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में होगा क्रियान्वयन
भोपाल, 15 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय सर्पदंश रोकथाम एवं नियत्रंण कार्यक्रम के तहत भोपाल में शुक्रवार को कार्यशाला संपन्न हुई, जिसमें मिशन संचालक एनएचएम प्रियंका दास ने एनसीडीसी दिल्ली द्वारा जारी संचार शिक्षा संवाद पुस्तिका, पोस्टर एवं ऑडियो-वीडियो का विमोचन किया। कार्यशाला का संचालन स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय दिल्ली के उप संचालक डॉ. अजीत शेवाले ने किया। एम्स मेडिकल कॉलेज के डॉ. सागर और सीएमसी वेल्लोर के डॉ. रविकर ने चिकित्सा पद्धति, प्राथमिक चिकित्सा प्रबंधन विषय में उन्मुखीकरण किया।
सर्पदंश में व्यापक दृष्टिकोण को सुदृढ़ करने के लिये टोल फ्री नम्बर 15400
कार्यशाला में समस्त जिलों के कार्यक्रम अधिकारी एवं आईसीयू इन्चार्ज चिकित्सक शामिल हुए। प्रशिक्षित चिकित्सक संबंधित जिलों में राष्ट्रीय सर्पदंश रोकथाम एवं नियत्रंण कार्यक्रम के अनुरूप क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश इस कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित करने वाला प्रथम राज्य है। सर्पदंश में व्यापक दृष्टिकोण को सुदृढ़ करने के लिये टॉल फ्री नम्बर 15400 भी संचालित है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।