जबलपुर : खाने के टिफिन में दाल रोटी के बीच छुपा कर हो रही थी सोने की स्मगलिंग
जबलपुर , 6 अप्रैल (हि.स.)। आचार संहिता लगने के दौरान स्मंग्लरों ने नए-नए तरीके ईजाद किये है। जबलपुर जीआरपी ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को रोका। जिसकी तलाशी लेने पर उसके खाने के टिफिन में लगभग 8 लाख रुपए का सोना बरामद हुआ। जो कि छोटे-छोटे ज्वेलरी की शक्ल में था घटना के संबंध में बताया जाता है कि जबलपुर जीआरपी को सूचना मिली थी की रेल मार्ग से कुछ तस्करों द्वारा तस्करी की जा रही है। इसके बाद जबलपुर जीआरपी ने अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर दिया था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति ट्रेन से कुछ अवैध सामान लेकर जबलपुर आ रहा है। जीआरपी ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए प्लेटफार्म में बनी लिफ्ट के पास कंछेदी लाल राकेशिया नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो की गाडरवारा का रहने वाला है उससे जब पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, परंतु चूँकि मुखबिर की सूचना थी इसलिए उसे जीआरपी थाने लाया गया। जब उसके सामान की तलाशी ली गयी तो उसके पास खाने का टिफिन बॉक्स मिला जिसे खुलवाया गया तो उसमें दाल रोटी थी।
आमतौर पर किसी भी यात्री की चेकिंग के दौरान यदि भोजन मिलता है तो उसकी तलाशी नहीं की जाती परंतु चूँकि मुखबिर की सूचना थी इसलिए इसकी दाल एवं रोटी को चेक किया तो दाल के अंदर एक प्लास्टिक की थैली में छिपे हुए सोने के पांच टुकड़े निकले वहीं रोटी के अंदर सोने की चैन एवं एक पेंडेंट मिला। जीआरपी ने मौके पर सुनार को बुलाकर जब जांच की तो सोने के टुकड़े की 100% शुद्धता निकली। पेंडेंट चैन एवं सोने के टुकड़ों की कुल कीमत 8 लाख 800 रुपए निकली। जीआरपी ने मामला कायम कर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।