क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छाल की शादी हुई रद्द, दोनों ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी
इंदौर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे संगीतकार पलाश मुच्छाल की शादी टूट गई है। दोनों ने रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर शादी रद्द होने का आधिकारिक जानकारी साझा की है। स्मृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा बयान जारी किया और इस बात की जानकारी दे दी है कि पलाश मुच्छाल के साथ उनकी शादी रद्द हो गई है। वहीं, पलाश ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई और लिखा कि जिंदगी में मूव ऑन करूंगा।
गौरतलब है कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी। शादी की तैयारियां हो चुकी थी, मेहमान भी आ गए थे। दो दिन पहले से शादी की रस्में शुरू हो गई थी, लेकिन इस बीच स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इस कारण शादी टाल दी गई, 23 नवंबर की शाम को शादी टलने की खबर आई थी। इसके बाद पलाश की तबीयत भी खराब हो गई और उन्हें भी अस्पताल जाना पड़ा था। स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने कहा था कि जब तक उनके पिता पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, शादी नहीं होगी।
स्मृति और पलाश ने 17 दिन बाद चुप्पी तोड़ी और स्पष्ट किया कि शादी टूट गई है। स्मृति ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि पिछले कुछ सप्ताह से मेरे जीवन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी है। मैं बहुत निजी इंसान हूं और मैं इसे इसी तरह रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है।
स्मृति ने आगे लिखा कि मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की विनती करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का समय दें। मेरा मानना है कि हम सभी के पीछे एक बड़ा मकसद है और मेरे लिए वह हमेशा अपने देश को सबसे ऊंचे लेवल पर रिप्रजेंट करना रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि जब तक हो सके, इंडिया के लिए खेलती रहूं और ट्रॉफी जीतूं और मेरा फोकस हमेशा वहीं रहेगा। आपके सभी सपोर्ट के लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।
वहीं पलाश ने लिखा कि मैं अपनी जिंदगी में मूव ऑन करूंगा और पर्सनल रिलेशनशिप में पीछे हटने का फैसला किया है। लोग बेसलेस अफवाहों पर जिस तरह रिएक्ट करते हैं, जो मुझे डराती हैं, उसे देखकर मुझे बहुत तकलीफ होती है। यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल फेज था। मैं इसे ग्रेसफुली डील करूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि एक सोसायटी के तौर पर किसी को गॉसिप के आधार पर जज करने से पहले, जिसका कोई सोर्स नहीं होता, हम रुकना सीखेंगे। हमारे शब्द लोगों को चोट पहुंचा सकते हैं। जब हम इनके बारे में सोच भी नहीं रहे होते, उस वक्त दुनिया में कितने लोग इसके अंजाम भुगत रहे होते हैं। जो भी गलत न्यूज और मानहानिकारक कंटेंट फैलाएगा, उसके खिलाफ मेरी टीम कड़ा एक्शन लेगी। इस मुश्किल दौर में जो लोग मेरे साथ खड़े रहे, उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल की शादी भले ही रद्द हो गई है, लेकिन इनकी शादी की तैयारियां जोरों पर थी और इसकी काफी चर्चा हुई थी। दोनों की हल्दी सेरेमनी 21 नवंबर को हुई थी। हल्दी फंक्शन का पूरा माहौल जबरदस्त येलो थीम में ढला हुआ था। स्मृति के साथ शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, शिवाली शिंदे, राधा यादव और जेमिमा जैसी साथी खिलाड़ी भी मौजूद थीं। हल्दी सेरेमनी के अगले दिन यानी 22 नवंबर को स्मृति और पलाश की मेहंदी सेरेमनी हुई। सब कुछ सही चल रहा था और 23 नवंबर को सांगली में शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं। शादी के लिए भारतीय महिला टीम के सदस्य सहित अन्य वीआईपी लोग पहुंच गए थे। लेकिन 23 नवंबर की शाम अचानक खबर आई कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शादी से ठीक पहले मंधाना के मैनेजर ने इस बात की जानकारी दी थी कि मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण शादी अनिश्चितकाल के लिए टाली गई है। इसके अगले ही दिन पलाश भी बीमार हो गए थे। इसके बाद से ही पलाश और मंधाना के रिश्तों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। अब मंधाना ने स्पष्ट किया है कि शादी रद्द हो गई है।
मंधाना और पलाश की शादी टलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। इन दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही थी। दिलचस्प बात यह थी कि शादी टलने के बाद स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और पोस्ट हटा दी थीं। इससे कयास और तेज हो गए कि क्या केवल शादी टली है या फिर कुछ और बदल गया है। सोशल मीडिया पर चर्चाएं फैल गईं कि पलाश और स्मृति के बीच सब ठीक नहीं था और रिश्ते में दरार आई है। हालात तब और जटिल हो गए जब इंटरनेट पर पलाश पर ‘चीटिंग’ के आरोप लगाए जाने लगे थे।
2019 में हुई थी पलाश-स्मृति की मुलाकात
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की मुलाकात साल 2019 में हुई थी। दोनों मुंबई में एक दोस्त के जरिए मिले थे। फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई, जो प्यार में बदल गई। दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को चुपचाप आगे बढ़ाया। करीब 5 साल बाद यानी 2024 में दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में फैंस को बताया। 6 साल लंबे इंतजार के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे, लेकिन 22 नवंबर को हुए घटनाक्रम के बाद अब शादी निरस्त हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

