मप्र के चारखेड़ा स्टेशन के पास काशी एक्सप्रेस की बोगी के पहियों से अचानक निकलने लगा धुआं

WhatsApp Channel Join Now
मप्र के चारखेड़ा स्टेशन के पास काशी एक्सप्रेस की बोगी के पहियों से अचानक निकलने लगा धुआं


खंडवा, 20 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में चारखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास मुंबई से गोरखपुर जा रही काशी एक्सप्रेस में मंगलवार को दोपहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन के एक डिब्बे के पहियों से अचानक आग और धुआं निकलने लगा। सूचना मिलते ही ट्रेन को वहीं रोक दिया गया। संबंधित बोगी की जांच की गई। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार, लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से गोरखपुर जा रही गाड़ी संख्या 15017 काशी एक्सप्रेस मंगलवार को दोपहर में खंडवा से रवाना होकर इटारसी की ओर आ रही थी, इसी दौरान चारखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास स्थित तवा ब्रिज पर ट्रेन के पहिए से अचानक आग लग गई और तेज धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरा मच गई। धुआं उठते देख कई यात्री घबराकर तुरंत डिब्बे से बाहर कूद गए। हालांकि, पहिए से धुआं निकलने की जानकारी लगते ही ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया। इसके बाद खंडवा और चारखेड़ा स्टेशन से तकनीकी अमला मौके पर पहुंचा और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन की पूरी जांच की गई और इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

चारखेड़ा स्टेशन मास्टर इंद्रजीत कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में ब्रेक जाम होने के कारण पहिए से धुआं उठने की बात सामने आई है। घटना के चलते दो से तीन ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से रवाना हुईं। काशी एक्सप्रेस को आवश्यक जांच के बाद आगे रवाना कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story