मंदसौर : भीलवाड़ा-रतलाम डेमू के इंजन से निकला धुआं, ढाई घंटे परेशान होते रहे यात्री

मंदसौर : भीलवाड़ा-रतलाम डेमू के इंजन से निकला धुआं, ढाई घंटे परेशान होते रहे यात्री
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर : भीलवाड़ा-रतलाम डेमू के इंजन से निकला धुआं, ढाई घंटे परेशान होते रहे यात्री


मंदसौर 13 दिसम्बर (हि.स.)। बुधवार की सुबह भीलवाड़ा-रतलाम डेमू यात्री ट्रेन के इंजन के नीचे अचानक धुआं उठता दिखा। इसके बाद ट्रेन को मंदसौर स्टेशन पर ही रोक दिया गया। रतलाम से सेफ्टी टीम और इंजन के आने पर डेमू को रतलाम के लिए रवाना किया गया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 8.30 बजे भीलवाड़ा रतलाम डेमू ट्रेन (19346) मंदसौर के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पहुंची। इसी दौरान ट्रेन ने गार्ड ने इंजन के नीचे से धुआं निकलते देख पायलट और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। गाड़ी को रोक रतलाम डीआरएम को सूचना भेजी गई।

ट्रेन की बोगी को इंजन से अलग करने की सुविधा मंदसौर में नहीं होने से ट्रेन को प्लेटफॉर्म एक पर ही खड़ा किया गया। करीब दो घंटे बाद रतलाम से टेक्निकल टीम एक इंजन के साथ मंदसौर पहुंची और इंजन से बोगी को अलग कर दूसरे इंजन के साथ ट्रेन को रवाना किया। करीब ढाई घंटे की देरी से ट्रेन को रतलाम के लिए रवाना किया। इतने समय तक यात्री परेशान होते रहे।

रतलाम से आई टेक्निकल टीम ने बताया कि इंजन के नीचे डीपीसी पार्ट्स में तकनीकी खराबी के कारण इंजन के नीचे धुआं निकलने लगा। दोपहर बाद तक टेक्निकल टीम द्वारा इंजन में सुधार कार्य किया जा रहा रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story