मंदसौर: बिजली के स्मार्ट मीटर ने शुरू की स्मार्टनेस बताना, पलक झपते ही बिजली हो रही कट
मंदसौर, 16 मई (हि.स.)। विगत तीन माह से मंदसौर में बिजली कम्पनी द्वारा स्मार्ट मीटर प्रत्येक घर में लगाये जा रहे हैं। यह कार्य निरंतर चल रहा है। लेकिन अब स्मार्ट मीटर ने अपनी स्मार्टनेस दिखाना शुरू कर दिया है और पलक झपते ही बिजली बंद हो रही है। यह स्मार्ट मीटर सीधे हेड आफिस इंदौर से कनेक्ट होते हैं और जिस भी उपभोक्ता की राशि ज्यादा बकाया हो जाती है या फिर तय सीमा में बिल जमा नहीं किया गया हो तो बिजली सीधे इंदौर से कट जाती है।
यह अभी मंदसौरवासियों के लिए नया है इसलिए जिस भी उपभोक्ता के साथ ऐसा हो रहा है वह पहले तो अपने आस पडौसियों से पूछता है लाईट आ रही है कि जब दूसरों की लाईट आ रही होती है तो उपभोक्ता को लगता है कि अपने यहां कुछ फॉल्ट हुआ होगा जब वह इलेक्ट्रीशीयन को बुलाता है तो उसे ज्ञात होता है कि उसकी लाईन स्मार्ट मीटर होने की वजह से सीधे इंदौर से कट गई है।
अधिकारी भी कुछ नहीं कर सकते
पहले जब बिजली के बिल बकाया होते थे तो लाईनमैन जब बिजली काटने आता था लोग उसे डरा धमका कर अपने रसूख दिखा कर भगा देते थे या अधिकारीयों से बात करवा देते थे। लेकिन अब ऐसी स्थिति होने पर कोई कुछ नहीं कर सकता है राषि जमा होने पर ही लाईट वापस आती है।
मंदसौर कार्यालय पर लगाई है हेल्प डेस्क
मंदसौर नगर के बिजली कम्पनी के जेई पियूष पंवार ने गुरुवार को बताया कि स्मार्ट मीटर में तय समय में राषि जमा नहीं होने पर लाईन कट जाती है हम भी इसमें कुछ नहीं कर सकते है। अभी यह सबके लिए नया है और जिन उपभोक्ताओं के साथ ऐसा हो रहा है, वे यहां आते हैं, इसलिए हमने यहां पर स्पेशल हेल्प डेस्क भी लगाई हुई और वहां पर राशि जमा होते ही तुरंत इंदौर जानकारी भेजकर संबंधित की लाईन चालू करवाते हैं। उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल जमा करने के प्रति गंभीर होना होगा ताकि असुविधा न हो।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।