दमोह : हटा विधायक उमादेवी खटीक के विरूद्ध नारेबाजी

WhatsApp Channel Join Now
दमोह : हटा विधायक उमादेवी खटीक के विरूद्ध नारेबाजी


दमोह , 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के हटा विधायक उमादेवी खटीक के विरूद्ध जमकर नारेबाजी हुई उन पर हटा जनपद अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया का आरोप लगाया है। शुक्रवार को जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं शिवचरण पटेल एवं उनके समर्थकों ने इस बात पर आपत्ति दर्ज करायी थी कि प्रतिबंधित क्षेत्र में हटा विधायक उमादेवी खटीक ने प्रवेश किया एवं हस्तक्षेप किया है। जैसे ही आपत्ति सामने आयी हटा विधायक उमादेवी खटीक माफी मांगते हुये बाहर आयी।

विदित हो कि हटा के जनपद पंचायत अध्यक्ष इन्द्रपाल पटेल को एक मामले में दोषी पाये जाने पर सजा हो गयी थी। जिसके चलते अध्यक्ष पद के रिक्त स्थान की पूर्ति के लिये प्रक्रिया चल रही थी। इसी समय हटा विधायक उमा देवी खटीक पहुंची थीं। विधायक मुर्दाबाद एवं हाय हाय के नारे लगने से क्षेत्र में तनाव बना और प्रशासन एवं पुलिस को भीड नियंत्रित करने में परेशानी का सामना करना पडा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव

Share this story