उज्जैनः स्काई-डाइविंग फेस्टिवल 15 फरवरी तक चलेगा दताना एयरस्ट्रिप में
उज्जैन, , 12 दिसंबर (हि.स.)। मध्यप्र देश के उज्जैन में म.प्र. स्काई-डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। यह फेस्टिवल 15 फरवरी तक दताना एयरस्ट्रिप पर चलेगा। समय प्रात: 8 से सायं 5 बजे तक रहेगा। यहां पर्यटक 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाएंगे।
शुभारंभ समारोह के अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक अभय बेडेकर, एडीएम अत्येंद्र सिंह गुर्जर, सयुक्त संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं भाजपा नगर जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल थे। स्काई डाइविंग का शुल्क 30 हजार रु. प्लस जीएसटी है। स्काई डाइविंग का संचालन संस्था स्काई-हाई इंडिया द्वारा किया जा रहा है। उपयोग किए जाने वाले एयरक्राफ्ट का पंजीकरण नागरिक विमानन निदेशालय से सुनिश्चित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

