भोपालः पीएम आवास कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर में कौशल विकास कार्यशाला
भोपाल, 11 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभावित परिवारों के आजीविका के लिये प्रशिक्षण दिया गया। इनके कौशल विकास के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर कोकता में कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में नोडल अधिकारी शक्ति सिंह द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।