जबलपुर : रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के 6 गेट और बंद किए
जबलपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध में पानी की आवक कम होने से आज मंगलवार की शाम इसके छह गेट और बंद कर दिये गये हैं । अब बांध के सात गेटों से 69 हजार 712 क्युसेक (1974 क्युमेक) पानी छोड़ा जा रहा है । सभी सात खुले गेटों की औसत ऊंचाई 1.93 मीटर रखी गई है ।
कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार बांध के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश कम होने से पानी की आवक अब 2 हजार 400 क्युमेक रह गई है । शाम 5 बजे की स्थिति में बांध का जल स्तर 421.10 मीटर रिकार्ड किया गया था । सूरे ने बताया कि बांध के जलस्तर की लगातार समीक्षा की जा रही है । बांध में पानी की आवक को देखते हुये इससे पानी छोड़ने की मात्रा कभी भी बढ़ाई या घटाई जा सकती है ।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।