राजगढ़ः तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी, छह घायल

राजगढ़, 14 अप्रैल (हि.स.)। राजगढ़- कालीपीठ रोड़ पर सोमवार दोपहर मनोहरथाना से राजगढ़ तरफ जा रही तेज रफ्तार जीप ग्राम धनवास के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई, हादसे में तीन महिला सहित छह लोग घायल हो गए, सूचना पर पहुंचे 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मनोहरथाना से राजगढ़ तरफ जा रही तेज रफ्तार जीप ग्राम धनवास के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई। हादसे में जीप में सवार नौरंगबाई पत्नी बापूलाल तंवर निवासी सेमलाबे, बिल्किस (40)पुत्र लियाकतखां निवासी मृगवास, कमलाबाई (50) पत्नी घीसालाल तंवर निवासी भियापुरा, अश्विन(14)पुत्र बीरम लोहार निवासी कोलूखेड़ी, मंजू(35)पत्नी हरकचंद लोहार निवासी खाताखेड़ी और बीरम (20)पुत्र घनश्याम लोहार निवासी कोलूखेड़ी घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक