जबलपुर: महिला स्व-सहायता समूहों की बहनों ने लोक निर्माण मंत्री को बांधी 51 फुट लंबी राखी

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: महिला स्व-सहायता समूहों की बहनों ने लोक निर्माण मंत्री को बांधी 51 फुट लंबी राखी


जबलपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निवास पर रविवार को भाई-बहन के बीच स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया । इस पवित्र अवसर पर मंत्री सिंह को राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के साथ पार्टी कार्यकर्ता बहिनों व अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह की सदस्यों द्वारा लोक निर्माण मंत्री सिंह को बांधी गई 51 फुट लंबी राखी रक्षाबंधन त्यौहार की विशेषता रही। सिंह ने सभी बहनों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी एवं बहनों को अपनी ओर से उपहार भी भेंट किये ।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा, भाई और बहिन का रिश्ता अटूट और पवित्र होता है और भारत में भाई-बहिन के रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन मानने की प्राचीन परंपरा है। उन्‍होंने कहा कि भाई की कलाई में राखी बांधते हुए बहिन अपने भाई को प्यार और आशीर्वाद देती है, उसी तरह भाई भी अपनी बहिनों को हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े होने का वचन देता है और हमारी इस परंपरा का निर्वहन करते हुए भारतीय जनता पार्टी बहुत उत्साह के साथ इस पर्व को मना रही है । उन्‍होंने कहा कि आज मुझे भी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बहिनों, पार्षद बहिनों एवं स्व-सहायता समूहों की सदस्य बहिनों ने रक्षा सूत्र बांधा और अपना आशीर्वाद दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story