सीनियर सिटीजन की सेवा हर नागरिक की जिम्मेदारी- एसडीओपी

सीनियर सिटीजन की सेवा हर नागरिक की जिम्मेदारी- एसडीओपी
WhatsApp Channel Join Now
सीनियर सिटीजन की सेवा हर नागरिक की जिम्मेदारी- एसडीओपी


सीनियर सिटीजन की सेवा हर नागरिक की जिम्मेदारी- एसडीओपी


करैरा, शिवपुरी- 03 मार्च (हि.स.)। वर्तमान समय में ऐसे परिवार के वृद्ध जन जो अकेले जीवन यापन कर रहे हैं उनके बच्चे पढ़ने लिखने के बाद महानगरों में या विदेश में नौकरी करने या अन्य व्यवसाय से अपना घर छोड़कर चले गए, घर पर केवल वृद्ध माता-पिता ही निवास कर रहे हैं, ऐसे हर वृद्ध जन के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की चिंता मोहल्ले पड़ोस में रह रहे सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है । उक्त बातें रविवार को करैरा में आयोजित पुलिस जन संवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस अनु अनुविभागीय अधिकारी शिवनारायण मुकाती ने कहीं।

उन्होंंने कहा, आज जो शहर भर में या कहीं भी चोरी डकैती और साइबर क्राइम देखने को मिल रहा है, उसका सबसे बड़ा एक कारण जो सामने आया है, वह हे अपने पड़ौसियों और ऐसे परिवारों की चिंता व सुरक्षा करने की भावना को हम भूलते जा रहे हैं । इसलिए वर्तमान में हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने आस पास रहनेवालों की चिंता करे ।

इस अवसर पर नगर निरीक्षक सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि अपराध से बचने के लिए हमें स्वयं सजग होना होगा और यदि कोई परिवार दो-चार दिन को घर पर ताला डालकर बाहर शादी विवाह या घूमने जाता है तो वह करेरा पुलिस थाने पर सूचना दे, जिससे पुलिस उसके घर की निगरानी कर सके।

पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों द्वारा शहर में अत्यधिक तीव्र आवाज में बजने वाले डीजे एवं आर्केस्ट्रा पार्टी से परेशान होने की बात कही गई, जिस पर अनुविभागी अधिकारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि यदि रात्रि 10:00 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे या साउंड कहीं बजाया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी । वहीं क्षेत्र में हो रही अवैध शराब बिक्री के मुद्दे को भी बैठक में पहुंचे लोगों ने गंभीरता से उठाया, जिस पर भी प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही करने की बात कही गई। नगर निरीक्षक ने नगर की सुरक्षा की दृष्टि से बताया कि शीघ्र ही नगर में हाई क्वालिटी वाले कैमरे लगाए जाएंगे जिससे अपराध पर नियंत्रण होगा ।

हिन्दुस्थान समाचार/युगल किशोर/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story