ग्वालियरः खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान के बताए गए सरल तरीके
- चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से मिलावट का परीक्षण करके दिखाया
ग्वालियर, 4 मार्च (हि.स.)। जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिये विशेष मुहिम चलाई जा रही है। वहीं जन जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए लोगों को खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान करने के सरल तरीके भी बताए जा रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को चलित खाद्य प्रेक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से कम्पू स्थित शासकीय उमावि टकसाल के विद्यार्थियों और आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को जागरूक किया गया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने और व्यापक स्तर पर इस प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक एसके शर्मा ने बताया कि जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से खाद्य पदार्थों की मिलावट का परीक्षण करके दिखा गया है। साथ ही विद्यार्थियों व बच्चों से कहा गया कि वे घर पर भी आसानी से खाद्य पदार्थों में मिलावट का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से भी जाँच कराई जा सकती है।
इस अवसर पर मानव स्वास्थ्य में फूड फोर्टिफिकेन और आयोडीन युक्त नमक के महत्व को रेखांकित किया गया। साथ ही सभी को समझाइश दी गई कि प्लस एफ का नीला निशान वाले आटा, दूध, चावल, तेल एवं नमक का ही सेवन करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।